How to Impress a Boy in Hindi” (लड़के को इम्प्रेस केसे करे हिंदी में)
प्यार एक ऐसी चीज़ है जिसे सोच-समझकर नही किया जा सकता यह कभी भी किसी से भी हो सकता है. क्योकि यह दिल बहुत चंचल होता है. और जो लोग सोच-समझकर प्यार करते है वह प्यार नही समझोता होता है. प्यार एक आकर्षण है जो समझ पाना बहुत मुश्किल होता है. जब किसी को प्यार होता है तो अपने प्यार का इज़हार केसे करे यह काम भी बहुत मुश्किल होता है. इस मामले में लडकिया बहुत ज्यादा शर्मीली होती है वह लडको के सामने अपने प्यार का इज़हार नही कर पाती. लेकिन आप जिससे प्यार करते है उसके लिए जरूरी है की आप पहले उसे इम्प्रेस करे. ताकि आपको अपनी फीलिंग्स को बया करने में आसानी हो जाये. इसलिए हम आपके लिए यह पोस्ट “How to Impress a Boy in Hindi” (लड़के को इम्प्रेस केसे करे हिंदी में) लेकर आये है जिसकी मदद से आप अपने प्यार को आकर्षित कर सकते है. इस पोस्ट में बताये गये टिप्स आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है.
How to Impress a Boy in Hindi” (लड़के को इम्प्रेस केसे करे हिंदी में)
सुंदर दिखे:-
लड़के हमेशा खुबसूरत लडकियों से जल्दी से आकर्षित हो जाते है. इसलिए हमेशा सजने-सवरने पर ध्यान दे. सजने-सवरने का मतलब यह नही की बहुत सारा मेकअप ही करे. आप लाइट मेकअप से भी अच्छे दिख सकते है. साफ़-सुथरे कपड़ो का चयन करे. अपनी पर्सनालिटी पर ध्यान दे क्योकि जो लडकिया स्लिम और फिट रहती है लड़के उनकी तरफ आकर्षित हो जाते है.
आगे से अपनी फीलिंग बया न करे;-
अगर आप किसी लड़के को मन-मन पसंद करती है तो कभी भी अपनी फीलिंग्स को उसके सामने ज्यादा बया नही करे, सिर्फ उसके रिएक्शन का इंतजार करे. क्योकि जो लडकिया लडको के खुद पीछे पड़ जाती है उन्हें लड़के ज्यादा अहमियत नही देते है क्योकि वह ऐसा सोचते है की जब यह मेरे पीछे पड़ी है तो पता नही किसी और के पीछे भी पड़ी होगी. उन्हें ऐसी लडकिया बिलकुल पसंद नही आती है.
दिखावा न करे:-
लडको के सामने कभी भी दिखावा नही करना चाहिए. आप जेसे हो वेसे ही बने रहो. आप जिस भी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हो उसके सामने मासूम बनकर रहो क्योकि अधिकतर लडको को मासूम लडकिया पसंद आती है.
लडको को ज्यादा इग्नोर न करे:-
आप जिसे पसंद करते हो अगर वो आपको देखता है तो आप उसे ज्यादा न देखे. कभी- कभी इग्नोर करने की कोशिश करे. ऐसा करने पर उसको आपमें दिलचस्पी होगी. लेकिन अगर आप उन्हें ज्यादा इग्नोर करते हो तो उन्हें लगता की आपमें ऐटिटूड है. लडको को ऐसी लडकिया अच्छी नही लगती.
बडबोले न बने:-
कुछ लडकियों की आदत होती है ज्यादा बोलने की. वह अपनी ही बात करती रहती है अगर आपकी की भी ऐसी आदत है तो इसे आज ही छोड़ दे. आप लडको को भी बोलने का मौका दे. उनकी बाते आँखे मिलाकर सुने. अगर आप उनसे आँखे नही मिलाती तो उन्हें लगता है की आपका ध्यान उनकी बातो में नही है.
अन्य बाते:-
अगर आप कही घुमने जाए तो उन्हें बताकर जाए क्योकि लडको को सच बोलने वाली और ईमानदार लडकिया पसंद होती है.
अगर आपको कोई ओर लड़का प्रपोस करता है तो यह बात आप उससे शेयर जरुर करे इससे आपके प्रति उसका विश्वास बढ़ जायेगा.अगर वो कभी आपको अपने परिवार से मिलवाते है तो उनका सम्मान करे. यह चीज़ लडको को आकर्षित करती है.
मैने आपके साथ “How to Impress a Boy in Hindi” (लड़के को इम्प्रेस केसे करे हिंदी में) साझा किये है. आपको यह पोस्ट कैसी लगी। कृपया हमे कमेंट करके जरूर बताये।
लडक़ो को इम्प्रेस करना भी हर लड़की के बस की बात नहीं, क्यूँकि हर लड़का आपकी एक मुस्कान से आप पर फ़िदा होकर आपको अपना दिल दे बैठे ये ज़रूरी नहीं, इसीलिए आज हमारी इस ख़ास पोस्ट में हम लाये हैं ख़ास लड़कियों के लिए कुछ ऐसे तरीके जिनसे आप लड़को को अपना दीवाना बना सकती हैं।
लड़को को कैसे इम्प्रेस करें
उनकी पसंद को जानें -:
जितना हो सके उतना उनकी पसंद को जानकर उस तरह से रहे, उन्हें जिस तरह के कपडे पसंद हैं वो पहने , उन्हें जो बातें करना पसंद हो वो आप करे, उन्हें जहाँ टाइम बिताना पसंद हो वहां आप भी जाये।खूबसूरत दिखने में कोई कसर न छोडें -:
जी हां, जब भी आप उनसे मिलें तो कोशिश करें की आप इतनी खूबसूरत लग रही हैं की वो आपको कॉम्प्लीमेंट देना न भूलेँ।
उनके फ्रेंड्स से फ्रेंडशिप बढ़ाएं -:
उनके ख़ास ख़ास फ्रेंड्स से आप अपनी फ्रेंडशिप बड़ा लें और जानने की कोशिश करें की ऐसा क्या है जिससे आप उनके और भी क़रीब जा सकती हैं।
उनको कॉम्प्लीमेंट दें -:
जिस तरह से आपको अपनी तारीफ़ सुनना पसंद है, उसी तरह से लड़को को भी अपनी तारीफ़ सुनना पसंद है, तो हमेशा कोशिश करें की आपको जब भी मौका मिले आप उनकी तारीफ़ में पीछे न हटे।
एक प्यारा सा गिफ्ट प्रेजेंट करें -:
आप कोई ऐसा गिफ्ट उन्हें दें जो उनके दिल को छू जाए, ये ज़रूरी नहीं की गिफ्ट किसी ख़ास मौके पर ही दिया जाए, बस आप मौके को न देखकर किसी अच्छे से गिफ्ट में उनका नाम लिखकर उन्हें प्रेजेंट कर दे, फिर देखिये कमाल।
Comments
Post a Comment