Holi festival 25th March 2024

  Holi is a sacred ancient tradition of Hindus, a holiday in many states of India and Nepal with regional holidays in other countries. It is a cultural celebration that gives Hindus and non-Hindus alike an opportunity to have fun banter with other people by throwing coloured water and powder at each other. It is also observed broadly on the   Indian subcontinent . Holi is celebrated at the end of winter, on the last   full moon   day of the Hindu luni-solar calendar month, marking the spring, making the date vary with the lunar cycle. [note 1]   The date falls typically in March, but sometimes late February of the Gregorian calendar. The festival has many purposes; most prominently, it celebrates the beginning of Spring. In 17th century literature, it was identified as a festival that celebrated agriculture, commemorated good spring harvests, and the fertile land. [18]  Hindus believe it is a time to enjoying spring's abundant colours and saying farewell t...

Tips To Increase Naturaul Beauty सौंदर्य बढ़ाने के 5 Tips

 



              सौंदर्य बढ़ाने के उपाय  

 
हेलो दोस्तों जैसा की आप लोग जानते है सौंदर्य अच्छे व्यक्तित्व के लिए कितना जरुरी है 
अच्छा सौंदर्य व्यक्ति का कॉन्फिडेंस भी बढ़ाता है और व्यक्ति ज्यादा कॉंफिडेंट लगता है 
तोह दोस्तों आज मै आपको कुछ ऐसे टिप्स बताऊंगा जिस से आप अपनी ब्यूटी को नेचुरल 
तरीके से निखार सकते हैं आपकों सौंदर्य बढ़ाने के लिए कुछ भी चेमिकल्स प्रोडक्ट का  
इस्तेमाल करने की जरुरत नही है | 

1. एक छोटा  चमच्च जौ का आटा  ले लीजिये ,आधा चमच्च  चन्दन पाउडर और चुटकी भर हल्दी लेकर नीम्बू के रस मई मिलाइये और 30 मिनट बाद धो लीजिये | ये आपके चेहरे पे चार चाँद लगा देगा | 

2 . हरी ककड़ी मई संतरे का रस मिलाकर चेहरे पे लगाए और आधे घण्टे बाद धो ले | 

3 . अगर आपके चेहरे पे झाइयां हो गयी है तोह नीम्बू का रस तथा तुलसी के पत्तो का रस लगाने से जल्दी ही सही हो जाएगा | 

4.  थोड़ा सा शहद  लेकर उसे उसे एक चमच्च चुने के पानी मे मिलाकर  लगाये  और आधे घंटे बाद धो ले 
इस से आपका चेहरा खिल उठेगा | 
                                        
5.  दो चमच बेसन मे तिल  का तेल मिलाकर चेहरे पे लगाए और कुछ देर बाद छुड़ा दे इसे आपके चेहरे की रौनक बढ़ेगी | 

सौन्दर्य बढ़ाने के लिए डाइट 


आप सभी दोस्तों स्वस्थ और चमकदार त्वचा पाने की ख्वाहिश तो हर इंसान की होती है पर बढ़ रहे वातावरण में प्रदूषण की वजह से काफी बदलाव आते हैं इसलिए ऐसे में हमें अपनी त्वचा की और भी ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है जिससे कि वे हमेशा चमकदार और ग्लोइंग दिखे और दोस्तों की देखभाल और उस को चमकदार बनाने के तरीकों की आती है तो ज्यादातर लोग ब्यूटी पार्लर में फेशियल क्लीनिंग आदि का सहारा लेते हैं लेकिन दोस्तों इसके अलावा भी कई ऐसी चीजें हैं जो आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए काफी असरदार है दोस्तों आप जिस तरीके से आते हैं और यह काफी असर आपकी त्वचा पर दिखता है आपकी त्वचा को चमकदार और स्वस्थ बनाए रखने के लिए आप में कुछ खास विटामिन प्रोटीन और एक आदि की जरूरत होती है दोस्तों आज मैं आपको  स्वच्छ बनाने में बहुत लाभकारी होते हैं अगर आप हर रोज एक टमाटर का सेवन करते हैं तो आप बहुत ही ब्लोइंग और बेदाग त्वचा पा  सकते हैं और अगर आप चाहे तो टमाटर का फेस पैक बनाकर भी यूज कर सकते हैं 
दोस्तों आप  चॉकलेट का इस्तेमाल करके अपने चेहरे की ग्लोविंग को बड़ा सकते है चॉकलेट दोस्तों डॉग चॉकलेट में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज भरपूर मात्रा में पाई जाती है जो कि आज किस-किस जल्दी से झुरिओ  को आने नहीं देती और आपको सालों साल जवाब बनाए रखती है आप 1 दिन में कम से कम दो  चॉकलेट खा सकते हैं जो कि आपके लिए बहुत ही बेनिफिशियल है तो दोस्तों यह तीनों को रोजाना सेवन से आपकी त्वचा बहुत ही और सॉफ्ट हो जाएगी तो इसी के साथ उम्मीद करती हूं कि आपको हमारी यह आर्टिकल  जरूर पसंद आये  

Comments

Popular posts from this blog

HTML Course | Structure of an HTML

अकबर-बीरबल की कहानियां

इन 5 वजहों के चलते लड़कियों से प्यार करने के लिए मजबूर हो जाते हैं लड़के